चेन्नई में कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ की शूटिंग के दौरान 19 फरवरी को हुई दुर्घटना के सिलसिले में कमल हासन एग्मोर में चेन्नई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

बता दें कि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ के सेट पर अचानक क्रेन गिर गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी जबकि 10 लोग घायल हुए थे। हादसा उस समय हुआ जब फिल्म के सेट पर निर्माणकार्य चल रहा था।
हादसे को लेकर खुद कमल हासन ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी। कमल हासन ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने बहुत सारे हादसे देखे हैं लेकिन आज जो हादसा हुआ वह सबसे खतरनाक था।
मैंने अपने तीन सहयोगियों को खो दिया। उनके परिवार के सदस्यों का संकट मेरे अपने दर्द से कई गुना ज्यादा है। इस हादसे से लिए मैंने दुख और संवेदना जाहिर करता हूं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal