तिरुपति मंदिर में दर्शन करने पहुंची Janhvi Kapoor

जाह्नवी कपूर का पर्सनल लाइफ में अध्यात्म की तरफ खासा झुकाव देखने को मिलता है। फिल्म की रिलीज हो या मां का जन्मदिन एक्ट्रेस मंदिर में माथा टेकने जरूर पहुंचती हैं। ऐसी ही कुछ उन्होंने नए साल के मौके पर किया है। साल 2025 की अच्छी शुरुआत और बेहतरी के लिए जाह्नवी तिरुपति बालाजी दर्शन करने पहुंची। खास बात ये रही कि यहां वो अकेली नहीं बल्कि रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट हुईं।

तिरुपति मंदिर में जाह्नवी और शिखर पहाड़िया का अंदाज

जान्हवी और शिखर आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर पहुंचे थे। दोनों ही वहां ट्रडिशनल आउटफिट में नजर आए। मंदिर पहुंच कर एक्ट्रेस ने शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। दोनों को साथ में देख एक बार फिर इनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा मिलती नजर आ रही है। पर्पल और ब्लू कलर की हाफ साड़ी और नेचुरल मेकअप में उनकी खूबसूरती और सादगी भरे अंदाज से किसी की नजरें ही नहीं हटी।

शिखर पहाड़िया को डेट कर रहीं एक्ट्रेस?

ये पहली बार नहीं जब जाह्नवी को शिखर के साथ देखा गया हो। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। हालांकि अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन अक्सर एक दूसरे का नाम सुनते ही रूमर्ड कपल ब्लश करने लगता है। पिछले साल जब एक्ट्रेस करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंची थी तो एक टास्क के दौरान उनके मुंह से गलती से शिखर नाम निकल गया था।

जाह्नवी कपूर का वर्क फ्रंट

जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसका नाम है ‘परम सुंदरी’। ये एक  क्रॉस-कल्चरल रोमांस मूवी होगी। फिल्म में सिद्धार्थ के किरदार का नाम ‘परम’ और जाह्नवी के किरदार का नाम ‘सुंदरी’ रहता है।

मैडॉक ने सिद्धार्थ के किरदार के लिए कैप्शन में लिखा था, “नॉर्थ का मुंडा सिद्धार्थ ‘परम’ के रूप में आपके दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है। साउथ की ‘सुंदरी’ के रूप में जान्हवी आपका दिल पिघलाने के लिए तैयार है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com