अजमेर के सेवन वंडर पार्क में स्थित ताजमहल को तोड़ा जा रहा है। यह पार्क 11 करोड़ रुपये की लागत से बना था और यह पर्यटकों के बीच लोकप्रिय था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पार्क में बनी इमारतों को हटाया जा रहा है क्योंकि पार्क को अवैध रूप से बनाने का आरोप लगा था और वेटलैंड नियमों का उल्लंघन हुआ था।
दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल उत्तर प्रदेश के आगरा में मौजूद है। मगर, देश के कई राज्यों में सेवन वंडर पार्क मौजूद है, जहां सात अजूबों के साथ ताजमहल भी देखने को मिला है। राजस्थान के अजमेर में भी स्थित सेवन वंडर पार्क भी काफी मशहूर है, जहां हूबहू ताजमहल जैसी इमारत मौजूद है। हालांकि, अब इसे तोड़ा जा रहा है।
अजमेर के सेवन वंडर पार्क में स्थित ताजमहल को पिछले कई दिनों से तोड़ा जा रहा है। कई मजदूर छीनी हथौड़ा लेकर ताजमहल का गुंबद तोड़ रहे हैं। ताजमहल से गिरे मलबे को हटाने के लिए बुलडोजर बुलाया गया है। भारी संख्या में पुलिस समेत कई टीमें यहां मौजूद हैं।
11 करोड़ की लागत से बना था पार्क
दरअसल राजस्थान के अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के आधार पर संवारा जा रहा है। इसी कड़ी में शहर के भीतर 11.64 करोड़ रुपये की लागत से सेवन वंडर पार्क भी बनाया गया था। 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पार्क का उद्घाटन किया था।
लोगों के बीच हुआ लोकप्रिय
बता दें कि यह पार्क अजमेर के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका था। भारी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आते थे। साथ ही वेडिंग फोटोशूट के लिए भी यह पार्क कपल की पंसदीदा लोकेशन बन गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेवन वंडर पार्क में बनी सभी इमारतों को एक-एक करके हटाया जा रहा है। इस कड़ी में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को पहले से ही हटाया जा चुका है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
हालांकि, इस पार्क को अवैध रूप से बनाने का आरोप लगा। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा, जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए कहा कि पार्क को बनाने के लिए वेटलैंड नियमों की अवहेलना की गई है। कोर्ट ने इस पार्क को हटाने का आदेश जारी करते हुए 17 सितंबर तक का समय दिया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
