पड़ोसी देश चीन से सटे ताइवान में रविवार शाम को भयंकर ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें करीब 22 लोगों की मौत हो गई है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें कई लोग घायल भी हो गए.
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 300 यात्रियों को लेकर तेज गति से आ रही पुयुमा एक्सप्रेस यिलान काउंटी में स्थानीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे पटरी से उतर गई.
घटनास्थल पर मौजूद ‘एएफपी’ के एक पत्रकार ने बताया कि हादसे के चलते ट्रेन की कई बोगियां टूट और पिचक गई हैं. उनमें से और भी शव निकाले जा रहे हैं.
ये ट्रेन Shulin से Taitung का सफर तय कर रही थी. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रूट टूरिस्ट में काफी प्रचलित है और यही कारण है कि यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में भारी संख्या में यात्री सवार रहते हैं.
स्थानीय रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने ही ट्रेन के पटरी से उतरने की जानकारी प्रशासन को दी. लोगों के मुताबिक, काफी देर तर लोगों के कराहने की आवाजें आ रही थीं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
