रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. बुधवार को ईडी ने वाड्रा को तलब किया था. वाड्रा को गुरुवार सुबह 10.30 बजे बुलाया गया था. तय समय पर वाड्रा ईडी दफ्तर पहुंचें. अब अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे. इससे पहले आज ही वाड्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था. रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, ‘मैं भारतीय न्यायपालिका में अपना विश्वास बनाए रखने में अडिग हूं. मेरे पास आए सरकारी एजेंसियों के सभी समन/मानदंडों का पालन करूंगा. अब तक मैंने 11 बार लगभग 70 घंटे की पूछताछ का सामना किया है. भविष्य में भी मैं हमेशा की तरह सहयोग करूंगा, जब तक कि मेरा नाम सभी झूठे आरोपों से मुक्त नहीं हो जाता.’

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal