तमिलनाडु अन्ना विश्वविद्यालय ने TANCET 2021 (तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन पत्र की जांच कर सकते हैं- tancet.annauniv.edu।
अभ्यर्थी 12 फरवरी, 2021 तक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए शाम 5:00 बजे आवेदन कर सकते हैं । राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा 20 और 21 मार्च, 2021 को तमिलनाडु राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन या पेन-एंड-पेपर मोड के माध्यम से आयोजित की जानी है।
TANCET 2021 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के आधार पर पाली में 20 और 21 मार्च, 2021 दो तारीखों पर निर्धारित है। एमबीए और एमसीए की प्रवेश परीक्षा 20 मार्च, 2021 को होनी है, जबकि एमई, एमटेक, एम आर्क और एम प्लान के लिए परीक्षा 21 मार्च, 2021 को होनी है। एमसीए प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी जबकि एमबीए प्रवेश परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। 10 बजे से 12 बजे तक विज्ञान और इंजीनियरिंग स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए TANCET 2021 होगी।