ड्रग लेने का आरोप काला धब्बा जैसा है: अभिनेत्री कंगना रनौत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वो आए दिन न सिर्फ, किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं बल्कि बॉलीवुड की भी पोल खोलने में पीछे नहीं रहती हैं। इस बीच एक बार फिर कंगना रणौत चर्चा में हैं और इस बार वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक ट्वीट, जिसको कंगना ने रिट्वीट करते हुए अपनी बात कही है।

दरअसल हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, ‘मैं जोरदार मांग करूंगा कि मंगलवार की रात या उससे पहले जो बिडेन का ड्रग टेस्ट किया जाए।’ इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि वो अपना ड्रग टेस्ट भी करवाने को तैयार हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट पर ही कंगना रणौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कंगना रणौत ने ट्रंप की तारीफ करते हुए ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा, ‘इस ट्वीट के कंटेंट की नहीं, लेकिन मैं इसके कॉन्टेक्स्ट की सराहना करती हूं। कोई शक नहीं कि ड्रग लेने का आरोप काला धब्बा जैसा है, हालांकि यह मां की कोख या फिर मानसिक बीमारियों को लेकर दिए जाने वाले उलाहने से बेहतर है। हमें एक समाज के रूप में यह जानना चाहिए कि ऐसा क्या है जिसे हम वास्तव में शर्मनाक मानते हैं।’

कंगना रणौत का ये रिट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और उनके फैंस इस ट्वीट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। वैसे बता दें कि कंगना रणौत पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठी हैं। कंगना ने हाल ही में कई ऐसे ट्वीट्स किए और बॉलीवुड सितारों पर ड्रग्स को लेकर आरोप लगाए थे। कंगना रणौत के ट्वीट्स पर एक तरफ जहां कई सितारे उनके पक्ष में आ गए थे तो वहीं कई सितारों ने उनके खिलाफ भी बयानबाजी की थी।

गौरतलब है कि कंगना शिवसेना नेता संजय राउत के साथ बयानबाजी को लेकर भी सुर्खियों में थीं। कंगना ने कुछ वक्त पहले मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी, जिसका जवाब संजय राउत ने उन्हें दिया था। वहीं कंगना का मुंबई स्थित ऑफिस का कुछ हिस्सा भी हाल ही में बीएमसी द्वारा अवैध बताते हुए तोड़ा गया था। इसके बाद ये मामला कोर्ट में है और कंगना ने इस नुकसान की भरपाई के लिए दो करोड़ रुपये हर्जाने की बात कही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com