अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के विरुद्ध एक बार फिर से नई चीजो का खुलासा हुआ है. जी हाँ, अभी वैसे भी देखा जाए तो डोनाल्ड ट्रंप का विवादों से भी काफी गहरा नाता रहा है. आए दिन हमे डोनाल्ड ट्रंप के बारे में कुछ न कुछ सुनने को मिलता ही रहा है. पता चला है की डोनाल्ड के विरुद्ध लगभग एक दर्जन महिलाओं ने अवांछित सेक्सुअल लाभ लेने का आरोप लगाया था।
इनमें से एक महिला ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में ट्रंप के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया। महिला का आरोप है कि ट्रंप ने उसके खिलाफ झूठी और मानहानिकारक बयान दिया थे, जिसके कारण उसे भावनात्मक और आर्थिक नुकसान हुआ।
मुकदमा समर जर्वोस ने दायर किया है, जो ट्रंप के रिएलिटी टीवी शो ‘द एपरेंटिस’ की एक बार की प्रतिभागी थी। उसने कहा कि 8 नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले ट्रंप ने अवांछित यौन लाभ लिए थे। हालांकि, ट्रंप की प्रवक्ता होप हिक्स ने इन आरोपों को बकवास बताया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal