अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति की ओर से चुनाव में धांधली के आरोप को बिना सबूतों के आधार पर व्हाइट हाउस ने समर्थन देने से इनकार किया है। ट्रंप ने बीते हफ्ते आरोप लगाया था कि लाखों लोगों ने 8 नवंबर को हुए चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी के लिए अवैध मतदान किया था। व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जोश अर्नेस्ट ने सोमवार को जिंऊआ न्यूज एजेंसी को बताया कि “ट्रंप की ओर लगाए आरोप बेबुनियाद है जिनका उनके पास कोई सबूत नहीं है।
गौरतलब है कि रविवार को ट्रंप ने ट्विटर पर कहा था कि “अगर उन लाखों अवैध मतों को हटा दिया जाए तो वह अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी को पॉपुलर मतों के मामले में भी पछाड़ देते। साथ ही उन्होंने उन तीन राज्यों का भी जिक्र किया जिनमें उन्हें हिलेरी से हार मिली थी। मीडिया को एकतरफा करारा देते हुए सवाल उठाया कि वर्जिनिया, न्यू हैम्पशर और कैलिफॉर्निया में मतों की गंभीर धोखाधड़ी हुई, लेकिन मीडिया इस मामले में अब तक क्यों चुप है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal