डेविड वॉर्नर: विश्व कप के पहले मुकाबले में नजर आएंगे…

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2019 के चौथे मैच से बाहर हो जाएंगे, लेकिन अब फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद तमाम अटकलों पर विराम लग चुका है। शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच से पहले कप्तान आरोन फिंच ने स्पष्ट कर दिया कि वॉर्नर पहले मैच में खेलने के लिए फिट हैं।

चोट को लेकर था संशय-  इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने बताया था कि वह बुधवार को अपनी चोट के लेकर थोड़ा चिंतित थे। उनके दाहिने ग्लूट में बस थोड़ा दर्द है। मैच के दिन सुबह ही हम तय कर पाएंगे की वार्नर मैच में खेलेंगे या नहीं। 2015 के विश्व कप में डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 49.28 की औसत से 345 रन बनाए थे। वॉर्नर को पिछले बॉल टेंपरिंग के मामले में दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें एक साल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया था।

अब तक थे अनफिट-  स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बैन लगने के बाद टीम की कमान संभालने वाले फिंच ने कहा कि प्लेइंग XI फिलहाल जरूर स्पष्ट नहीं है, लेकिन टीम हर मोर्चे पर पूरी तरह से तैयार है। एक साल के बैन के बाद ऑस्ट्रेलिआई टीम में वापसी कर रहे वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पाए थे, बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में भी वह भाग नहीं ले सके थे।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com