लॉस एंजेलिस: गायिका-अभिनेत्री डेमी लोवेटो ने बताया कि वह पिछले पांच साल से नशे से दूर हैं और इसका जश्न उन्होंने डिज्नीलैंड में मनाया। नशे से दूर रहने के लोवेटो के संकल्प को पिछले सप्ताह पांच वर्ष पूरे हो गए।
पीरियड्स पर ट्विंकल खन्ना ने खुलकर दिया बयान, पढि़ए क्या कहां !
लोवेटो ने ईऑनलाइन डॉट कॉम को बताया, “मैंने ज्यादा कुछ नहीं किया। मैं डिज्नीलैंड गई। यह काफी मजेदार रहा। यह मेरे लिए कुछ ऐसा रहा, जैसे आप जन्मदिन मना रहे हों।”
उन्होंने कहा कि जब आप बच्चे होते हैं तो अधिक से अधिक बाहर जाते हैं और जब आप बड़े होते हैं तो आप उन दिनों को याद करते हैं।
रॉयल फेमिली में आने वाला है एक और नन्हा मेहमान क्योंकि केट मिडलटन तीसरी बार हुई प्रेग्नेंट
हाल ही में डेमी की निजी तस्वीरें कई एडल्ट वेबसाइट्स पर उनकी निजी तस्वीरें भेज दी गई थीं। एक तस्वीर में लोवाटो केवल हूडी पहने हुए नजर आ रही हैं। दूसरी में वह बिस्तर पर लेटी हैं। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाला लोवाटो का रिस्पांस था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे मजा आ रहा है कि किस तरह लोग इस एक तस्वीर का मजा ले रहे हैं। यह न्यूड नहीं है। इसमें केवल क्लीवेज दिख रही है। इससे पहले ही लोग मुझे न्यूड पोज में देख चुके हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal