वैज्ञानिक नई—नई तरह की टेक्नोलॉजी में लाकर एक से बढकर एक नई चीजें बनाने में लगे हुए हैं ताकी मानव के कार्यों को और अधिक आसान बनाया जा सके।
इसी वजह से नई-नई डिवाइसेज के आविष्कार किए जा रहे हैं। इसी तरह अब नीयर फील्ड कम्युनिकेशन तकनीक का भी आविष्कार किया जा चुका है जो बेहद काम आने वाली चीज है। इस तकनीक के माध्यम से कई सारे काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। जैसे कि आपको अब ATM से पैसे निकालने हों तो डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पडने वाली। क्योंकि आप नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन तकनीक के आधार पर बिना डेबिट कार्ड के ATM से पैसे निकाल सकते हैं। बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के भी अपने मोबाइल फोन के माध्यम से एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा अगले 6 माह के भीतर मिलने लगेगी। आरबीआइ ने इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। हालांकि भारत से पहले यह तकनीक अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और चीन जैसे दशों में पहले से ही काम कर रही है।
बिना डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के पैसे निकालने के लिए आपको बारकोड बनाना होगा। इसके बाद एटीएम के बारकोड निशान पर मोबाइल फोन लगाते ही मशीन आपकी जरूरत के हिसाब से पैसे दे देगी। इस तकनीक में एटीएम मशीन में किसी तरह का कार्ड नहीं डालना पडेगा। ऐसे में आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की क्लोनिंग या किसी भी तरह की जानकारी धोखाधडी होने की संभावना नहीं रहेगी।
एटीएम के इस नए सिस्टम में ग्राहक की जरूरत के हिसाब से विकल्प भी दिए जाएंगे ताकि वो अपनी जरूरत के अनुसार पैसे निकालने से लेकर अन्य काम भी कर सकें। इन विकल्पों में कितना पैसा निकालना है, लेन-देन की रसीद लेनी है या नहीं आदि की जानकारी ग्राहक अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित रख सकेंगे।