‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने पार किया एक अरब डॉलर की कमाई का आंकड़ा

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसे लेकर अच्छा माहौल बना हुआ था और रिलीज के बाद भी यह जारी रहा। फिल्म टिकट खिड़की पर लगातार नोट छाप रही है और छापते-छापते रिकॉर्ड भी बना रही है। शॉन लेवी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर एक बिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में 8,393 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया है।

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने कुल 1.029 बिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में 8,637 करोड़ से ज्यादा) से अधिक की कमाई की है। इसमें से 4,492 करोड़ रुपये का कारोबार अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर हुआ है और 4,149 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हुई है।

कमाई के मामले में ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने केवल एक बिलियन डॉलर का ही आंकड़ा नहीं छुआ है, बल्कि यह दूसरी सबसे बड़ी आर-रेटेड फिल्म भी बन गई है। पहले पायदान पर जोकर काबिज है और जिस हिसाब से ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ कमाई कर रही है, उसे देखते हुए कहना मुश्किल नहीं है कि यह जल्द ही पहले स्थान पर पहुंचने वाली है।

डिज्नी ने इस साल एक बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई करने वाली दो फिल्में- ‘इनसाइड आउट 2’ और ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ रिलीज की है। अब तक कुल 55 फिल्में ऐसा कर चुकी है और इनमें से 31 तो अकेले डिज्नी की ही है और इसमें फॉक्स की भी तीन फिल्में शामिल हैं। सोनी की दो फिल्मों के साथ कुल 11 फिल्में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com