कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान डीडी के चैनल्स ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और टीआरपी रैंकिंग में कब्जा कर लिया था। रामायण और महाभारत का प्रसारण पूरा होने के बाद डीडी की टीआरपी में फिर गिरावट आ गई है। हालांकि, डीडी नेशनल का एक कार्यक्रम अभी भी दर्शकों की पसंद बना हुआ है। यह कार्यक्रम लेटेस्ट रैंकिंग में भी दूसरे स्थान पर है।
अगर लेटेस्ट रैंकिंग की बात करें तों इस बार पहले स्थान पर जी टीवी का कार्यक्रम कुंडली भाग्य है। इसके 33वें वीक में 13384 इंप्रेशंस हैं। इसके बाद डीडी नेशनल के कार्यक्रम श्री कृष्णा का नंबर है, जिसके इंप्रेशन 11586 हैं। बता दें कि रामायण के पूरे प्रसारण होने के बाद इसकी शुरुआत हुई थी और उसके बाद से यह दर्शकों की पसंद बना हुआ है। कुछ हफ्तों में श्रीकृष्णा पहले स्थान पर भी रहा है।
इसके अलावा तीसरे स्थान पर दंगल पर प्रसारित होने वाला रामायण, चौथे स्थान पर स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला अनुपमा और पांचवें स्थान पर जी टीवी पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम कुमकुम भाग्य है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में तो दंगल का बोलबाला है। पहले और दूसरे स्थान पर दंगल के रामायण और महिमा शनिदेव की है। वहीं, तीसरे पर जी अनमोल का कुंडली भाग्य और चौथे स्थान पर डीडी नेशनल का श्रीकृष्णा है। इसके बाद पांचवें स्थान पर रक्त संबंध कार्यक्रम है, जो दंगल पर ही प्रसारित होता है।
अगर शहरी क्षेत्रों की बात करें तो पहले स्थान पर जी टीवी का कुंडली भाग्य, दूसरे स्थान पर स्टार प्लास का अनुपमा, तीसरे स्थान पर सोनी टीवी का तारक मेहता का उल्टा चश्मा, चौथे स्थान पर सोनी का इंडियाज बेस्ट डांसर और पांचवें स्थान पर कलर्स का नागिन-5 है।