डीडीसी चुनाव को हम हर हाल में सफल बनाएंगे : जम्मू-कश्मीर के IG मुकेश सिंह

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को मार गिराया है। इस घटना की जानकारी देते हुए आईजी मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों के पास से 11 एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल, 29 ग्रेनेड, मोबाइल फोन, कंपास, गोला-बारूद और अन्य कई उपकरण बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हुई है। सीआरपीएफ जवान हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। इसका साथ ही उन्होंने डीडीसी चुनाव को लेकर कहा कि चुनावों को हर हाल में सफल बनाएंगे।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जब से डीडीसी चुनावों की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से हमारे पास इंटेलिजेंस इनपुट आ रहे थे। इससे हमें जानकारी मिली थी कि चुनाव के मद्देनजर सीमापार से घुसपैठ की आशंका है। साथ ही किसी विशेष टारगेट के लिए हथियारों की तस्करी भी की जा सकती है। जो आतंकी मारे गए हैं हो सकता है वो पाकिस्तान के हों।  

इस इनपुट को और घुसपैठ की पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने सभी नाकों पर अलर्ट कर दिया था। सभी नाकों पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया। शक होने पर जब ट्रक की तलाशी ली गई तो चालक फरार हो गया। इसी दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग होने लगी। जवाबी कार्रवाई में स्थानीय सेना और अन्य बलों ने भी साथ दिया। यह मुठभेड़ करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें सुरक्षाबलों पर काफी भारी मात्रा में गोला बारूद से हमला किया गया साथ ही ग्रेनेड भी फेंके गए। 

उन्होंने बताया कि हमारे दो पुलिस कांस्टेबल जख्मी हो गए हैं। हालांकि फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। जब उनसे पूछा गया कि क्या दिल्ली में जो आतंकी पकड़े गए हैं उनसे इनका कोई संबंध है। इस पर उनका कहना था कि ये अभी कहना मुश्किल होगा ये जांच के बाद ही पता चलेगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com