डीजल की कीमत बीते कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे में नुकसान होता देख ट्रक संचालकों ने खुद ही भाड़े में ही इजाफा कर लिया है। हालांकि ट्रांसपोर्ट यूनियन की ओर से भाड़ा वृद्धि की अभी आधिकारिक सूची जारी नहीं की है, लेकिन संचालकों ने पहाड़ के रूटों पर करीब 10 फीसदी तक भाड़ा बढ़ा लिया है।

जानकारी के मुताबिक विभिन्न रूटों पर सप्लाई देने वाले ट्रकों का भाड़ा 15 से 20 रुपये प्रति कुंतल तक बढ़ाया गया है। इधर, यूएसनगर जिले में संचालित फैक्ट्रियों से भी ट्रक संचालकों ने 10 से 15 फीसदी भाड़ा बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में पत्र भी सौंपा है। हालांकि कम्पनियों के प्रबंधन स्तर से फैसला होने के बाद ही यहां किराये में इजाफा हो पाएगा।
कहां कितना भाड़ा बढ़ा
रूट जून 2021 अक्तूबर 2021 अब
अल्मोड़ा 100 120 132
बागेश्वर 180 200 220
रानीखेत 90 100 110
पिथौरागढ़ 180 200 220
चम्पावत 170 190 209
डीजल की कीमतें कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी हैं और विभिन्न टैक्स में भी इजाफा हुआ है। यूनियन द्वारा मालभाड़े पर फैसला आगामी बैठक में लिया जाएगा।
राजकुमार नेगी अध्यक्ष, देवभूमि ट्रक ओनर्स यूनियन
व्यापारी और ट्रांसपोर्ट कारोबारी दोनों परेशान हैं। व्यापारी बढ़ा हुआ भाड़ा नहीं दे रहे हैं और डीजल महंगा होने से ट्रांसपोर्टर नुकसान झेल रहे हैं। कुछ लोगों ने 10 से 15 रुपये भाड़ा बढ़ाया है, हालांकि इससे कोई राहत नहीं होगी।
प्रदीप सबरवाल, महामंत्री, ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal