जब कभी भी हम फोन खरीदने जाते है तो कैमरा के साथ ही हम फोन की रैम पर भी जरूर ध्यान देते हैं. फोन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से में से एक होता है रैम. आप भी अच्छी रैम वाले फोन को अपने बजट में खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दअरसल Honor 8 Pro का 6 जीबी वेरियंट वाला फोन आपको अब लगभग सात हजार रूपये की कम कीमत में मिलेगा. इस फोन की कीमत 13 मई से कम हो जाएगी. कंपनी इस फोन पर 4 दिन तक छूट दे रही है. इस फोन को आप फिल्पकार्ट के साथ ही अमेजन पर भी खरीद सकते हैं. 
फोन 7000 रूपये की कम कीमत पर 22,999 रुपए में मिलेगा. कंपनी 13 से 16 मई तक फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल शुरू कर रहीं है. इस सेल में आपको फोन पर भरी छूट मिलेगी. इस स्मार्टफोन की कीमत वैसे 29,999 रुपए है. फोन को लेकर इस में एक खास बात और रहेगी कि इसमें 3GB रैम वाला Honor 9 Lite फोन पर एक हजार रुपए छूट रहेगी जबकि 4GB वाले फोन पर दो हजार रुपए की छूट रहेगी. Honor 8 प्रो और खास बनता है इसका बैटरी बैकअप. इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है. फोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal