एक्टर सलमान खान और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या एक बार साथ आ सकते हैं. सूरज बड़जात्या ने इसका हिंट दिया है. उन्होंने कहा कि वो एक स्टोरी लिख रहे हैं.

इंटरव्यू में सूरज ने कहा- ‘मैं एक स्टोरी पर काम कर रहा हूं. एक या दो साल में ये पूरी हो जाएगी. मैंने सलमान खान संग इस आईडिया को डिस्कस किया है और उन्हें ये बहुत पसंद आया. ये मेरे ही स्पेस में है- फैमिली, ड्रामा और इमोशंस.’
इसी के साथ सूरज ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान अपने बेटे अवनीश के डायरेक्टोरियल डेब्यू पर है. सूरज ने कहा- ‘अवनीश निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने वाला है.
2017 के अंत में सलमान भाई के साथ मैं फिल्म शुरू करने के लिए तैयार था. मैं करीब आधी स्क्रिप्ट लिख चुका था. लेकिन इसी बीचे मेरे बेटे (जिसने मुझे प्रेम रतन धन पायो के दौरान असिस्ट किया था) ने मुझसे कहा कि वो डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू करना चाह रहा है. इसके लिए वो पूरी तरह से तैयार है.’
’30 साल बाद कंपनी में किसी डायरेक्टर को लॉन्च करना एक बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए मैं रुक गया. मैं सिर्फ मार्गदर्शक के रूप में उसकी मदद कर रहा हूं. ये उसकी फिल्म है, उसकी कहानी है. सलमान खान ने भी उसे आर्शीवाद दिया है.’
बता दें कि सलमान खान ने पिछली बार प्रेम रतन धन पायो में सूरज संग काम किया था. फिल्म को रिव्यूज अच्छे नहीं मिले थए लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ठीक कमाई की थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal