उसैन बोल्ट के संन्यास के बाद विश्व इंडोर 60 मीटर चैंपियन क्रिस्टियन कोलमैन के पास शनिवार से शुरू हो रही लंदन डायमंड लीग की फर्राटा दौड़ में अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा मौका होगा
पिछले साल अगस्त में लंदन स्टेडियम में विश्व चैंपियनशिप सेमीफाइनल में अमेरिका के इस 22 साल के धावक ने 100 मीटर दौड़ में बोल्ट के चार साल के अजेय अभियान पर नकेल कसी थी.
मॉरिस ग्रीन का 19 साल पुराना विश्व इंडोर रिकॉर्ड फरवरी में तोड़ने के बाद अब कोलमैन की नजरें 100 मीटर पर होंगी. वह 2016 रियो ओलंपिक के बाद से 100 मीटर में दुनिया के सबसे तेज धावक हैं. पिछले साल उन्होंने अमेरिका में 9.82 सेकेंड का रिकॉर्ड बनाया था.
पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में ग्रेनाडा के किरानी जेम्स की वापसी होगी, जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण जीता था. महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में जमैका की ओलंपिक चैंपियन एलेने थाम्पसन और नीदरलैंड की विश्व चैंपियन डाफने शिपर्स पर सभी की नजरें होंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal