हारट्रॉन स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 180 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद हरियाणा के अलग-अलग जनपदों में भरे जाएंगे।
डाटा एंट्री ऑपरेटर, कुल पद : 180
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर के साथ कम्प्यूटर ओ-लेवल कोर्स किया हो। अथवा दसवीं पास और स्टेनोग्राफी में आईटीआई डिप्लोमा हो। साथ ही डाटा पंचिंग स्पीड 8,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे होनी चाहिए। वेतनमान : 13,500 रुपये।
आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी के लिए 354 रुपये। इसका भुगतान पेमेंट गेटवे के जरिए करना होगा।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
वेबसाइट : hartron.org.in/
सीनियर रेजिडेंट के 26 पदों पर नियुक्तियां
दिल्ली सरकार के बाबू जगजीवनराम मेमोरियल अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के 26 पदों पर नियुक्तियां होंगी। ये पद वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरे जाएंगे।
योग्यता : एमबीबीएस और संबंधित विशेषज्ञता में पीजी डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
आवेदन शुल्क : देय नहीं।
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 04 अक्तूबर 2019
वेबसाइट : hi.nhp.gov.in/hospital/babu-jagjivan-ram-memorial-hospital-north_west-delhi