सैंड्रा ली (47) नाम की एक महिला डॉक्टर घृणित मेडिकल वीडियो बनाने की वजह से काफी चर्चा में है। इस महिला को लोग Dr Pimple Popper के नाम से भी जानते हैं। ली ने हाल ही में एक 22 वर्षीय युवती के पीठ के नीचे पूंछ जैसे किसी अनचाहे अंग को शरीर से अलग किया था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो ली ने इंटरनेट पर अपलोड कर दिया था। टेलर नाम की यह महिला ली के क्लीनिक में आई और उन्होंने ली को अपनी परेशानी बताई कि वह अपने पीठ के नीचे पनप रहे पूछ जैसे हिस्से से काफी परेशान है और इसे अपने शरीर से अलग करवाना चाहती है।
इस लिपोमा ट्यूमर के बारे में डॉक्टर कहते हैं कि यह हानि रहित होता है, इस कारण इसे हटाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है, जब तक कि इससे इंसान को कोई दिक्कत या फिर यह कोई भयानक रूप नहीं ले लेता हूं। टेलर को अपने इस पूछ जैसे ट्यूमर के कारण काफी परेशानी हो रही थी और उनका आत्मविश्वास डगमगा रहा था। Doctor pimple pooper ने टेलर को MRI स्कैन करवाने के लिए कहा। MRI की रिपोर्ट से डॉक्टर को पता चला कि टेलर की रीड की हड्डी के अंदर चर्बी जमा हो गई है जिस कारण यह पूछ जैसा हिस्सा दुबारा उत्पन्न हो जाता है। डॉक्टरी ने इस हिस्से की सर्जरी करके उसके ऊपर दो तीन बार टांके लगाए जिससे कि घाव जल्दी भर जाए।