पुरे बॉलीवुड में अभी फ़िलहाल डब्बू रतनानी के कैलेंडर का ही बोलबाला है. फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने वैसे भी बॉलीवुड में ऐसा कोई स्टार नही बचा है जिसे दर्शाया नही हो. डब्बू रतनानी 2017 में अपने नए साल के साथ ही साथ सभी सितारों को साथ लेकर अपना यह नया कैलेंडर लेकर आए है जो की कल ही लॉन्च हुआ है.
मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने कल मुंबई मे अपना कैलेंडर लॉन्च कर दिया है जिसमें सुपरस्टार शाहरूख सहित कई बॉलीवुड के बड़े सितारे अलग अंदाज में दिख रहे हैं. इस लॉन्च समारोह में फिल्म ‘रईस’ के बिगड़ैल किंग खान शाहरुख़ खान तो नजर आए ही है साथ ही साथ अमिताभ को अभी भी पूजने वाली अभिनेत्री व बॉलीवुड की उमराव जान यानि रेखा भी अपनी मदमदस्त अदाओ के चलते चर्चाओ में रही,.
डब्बू के इस कैलेंडर लॉन्चिग के मौके पर विद्या बालन, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सनी लियोनी और कृति सैनन जैसे बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे पहुंचे. लेकिन इनके साथ ही यहां पर बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा भी पहुंचीं जिन्होंने अपने चुलबुले अंदाज से सबका दिल जीत लिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal