पुलिस ने 6 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो ठगी गोला गैंग के सदस्य हैं. ये गैंग दिल्ली, एनसीआर और खासकर यमुनापार के इलाकों में सक्रिय था. पुलिस को सूचना मिली थी कि बसों, मेट्रो और ई-रिक्शा में सफर करने वाले लोगों से पिस्तौल और चाकू के दम पर लूट करने वाला एक गिरोह मधुविहार इलाके में किसी बस को टारगेट करके उसमें सवार होकर लूटपाट करने की योजना को अंजाम देने वाले है. इस इनपुट पर पुलिस फौरन हरकत में आई तो 6 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े.