सम्पूर्ण दुनिया में ठंड का कहर जारी है. देश के अधिकतर हिस्सों में माइनस में तापमान दर्ज किया जा रहा है. ठंड से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. ठंड का कहर इतना अधिक है कि नदी, झील, झरने सब बर्फ की मोटी चादर से ढक गए हैं.

बर्फबारी और तूफानी बर्फीली हवाओं के कारण लोगों के लिए रोजमर्रा का काम करना भी मुश्किल हो गया है. उत्तरी ध्रुव की ओर से चल रहे बर्फीले चक्रवात के कारण अमेरिका का बड़ा हिस्सा ठिठुर रहा है. इसे पोलर वोर्टेक्स कहा जा रहा है और ऐसा अनुमान है कि इसके कारण इस वक्त अमेरिका के कुछ हिस्से दुनिया के सबसे ठंडी जगह बन गए हैं.
पीयूष गोयल ने किया था सुरक्षित साल का दावा, 2 दिन के अंदर दो ट्रेन हादसे कैसे हो गये…
जानकारी के अनुसार घरों की पाइपलाइन में पानी जम जा रहा है तो वॉशरूम में भी बर्फ की परत दिख रही है. इतना ही नहीं चूल्हे से गर्म पानी उतारने के कुछ सेकेंड में वह बर्फ में तब्दील हो जा रहा है. अमेरिका के सबसे बड़े और व्यस्त शहरों में से एक न्यूयॉर्क की हडसन नदी में अब पानी का एक बूंद भी नजर नहीं आ रहा है. नदी पूरी तरह से बर्फ की मोटी सिल्ली में बदल गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal