1984 में अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस की टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में अमिताभ को बंपर जीत मिली थी और वह इलाहाबाद से सांसद बने थे. लेकिन 1987 में बोफोर्स स्कैंडल के बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे. तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी अमिताभ बच्चन के अच्छे दोस्त थे. हालांकि अमिताभ मीडिया में अपने और कांग्रेस के बीच संबंधों के बारे में बात करने से बचते रहे हैं. ‘102 नॉट आउट’ अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म है जिसमें 27 सालों बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर एक साथ दिखेंगे. यह फिल्म एक बाप और बेटे के बीच बेहद संवेदनशील और दोस्ताना संबंध पर आधारित है.