टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea को नोटिस जारी किया है। ट्राई की तरफ से vodafone idea को रेग्यूलेटरी नियमों में उल्लंघन के चलते नोटिस जारी करके पूछा गया है कि आखिर क्यों न उसके RedX tariff plan को बंद कर दिया जाए। Vodafone Idea को ट्राई के नोटिस का 31 अगस्त तक जबाव दाखिल करना होगा।
क्या है मामला
दरअसल Vodafone Idea ने अपने RedX टैरिफ प्लान में तेज इंटरनेट स्पीड देने का दावा किया गया है, जिसे ट्राई ने ग्राहकों को गुमहराह करने वाला करार झूठा वादा करार दिया है। ट्राई के मुताबिक RedX tariff plan में पारदर्शिता का अभाव है। ट्राई की तरफ से वोडाफोन-आइडिया को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि कंपनी की तरफ से ग्राहकों को तेज डाटा के लिए प्राथमिकता के आधार पर तेज 4G नेटवर्क उपलब्ध कराने का दावा रेग्यूलेटरी फ्रेमवर्क के खिलाफ है। ऐसे में कंपनी का RedX tariff ऑफर टेलीकॉम टैरिफ ऑर्डर 1999 का उल्लंघन करता है। ट्राई की तरफ से कहा गया कि RedX टैरिफ ऑफर यूजर्स के हितों की सुरक्षा से संबंधित टेलीकॉम टैरिफ ऑर्डर की धाराओं पर खरा नही उतरता है। साथ हीलाइसेंस समझौते की शर्तों का भी उल्लंघन करता है।
Vodafone idea और Airtel की हुई थी जांच
बता दें कि ट्राई पिछले कई हफ्तों से Vodafone Idea के RedX टैरिफ प्लान और Bharti Airtel के प्लेटिनम ऑफर की जांच कर रहा है। ट्राई ने अपनी जांच में दोनों टेलीकॉम प्रोवाइडर से जवाब मांगा था। मामले में Vodafone ने अपने Redx टैरिफ रिचार्ज प्लान को सही ठहराया था। हालांकि Bharti Airtel ने इसी तरह के एक मामले में अपने प्लैटिनम ऑफर में संशोधन का ऐलान किया था, जिसके बाद ट्राई की तरफ से Bharti Airtel को कारण बताओ नोटिस नही जारी किया गया है और Bharti Airtel के खिलाफ जारी जांच को आगे नही बढ़ाया गया है।