जी हाँ, ट्रम्प ने चीन को दी चेतावनी? नहीं चाहिए ड्रोन, बताया चोर! वाशिंगटन: अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन को जब्त अमरीकी‘अंडरवाटर ड्रोन’अपने पास रख लेना चाहिए।ट्रंप ने चीन पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया हमें चीन को बता देना चाहिए कि हमें वह ड्रोन नहीं चाहिए जिसे चीन ने चुराया है- उन्हें यह अपने पास ही रखना चाहिए।
चीन ने दक्षिण चीन सागर में पिछले दिनों अमरीका का‘अंडरवाटर ड्रोन’को जब्त कर लिया था जिसे बाद में वह अमरीका को लौटाने के लिए तैयार हो गया।चीन ने अमरीकी ड्रोन को दक्षिण चीन सागर में बढ़ते तनाव के बीच जब्त किया था।यह तनाव ट्रंप की ताइवान संबंधी टिप्पणी के बाद और बढ़ा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal