एशिया के पहले दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को जापान पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने नॉर्थ कोरिया पर हमला बोला है। ट्रंप ने इस दौरे पर अपने साथ चल रहे रिपोर्टरों से कहा कि नॉर्थ कोरिया इस वक्त सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है और इसे जल्द सुलझाने की जरूरत है। 
ट्रंप ने पिछली अमेरिकी सरकारों तंज कसते हुए कहा कि बीते 25 सालों में नॉर्थ कोरिया से उतनी सख्ती से नहीं निपटा जितने सख्ती से निपटने की जरूरत थी। ट्रंप ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वो अपने इस दौरे पर कई एशियाई देशों से नॉर्थ कोरिया के मिसाइल प्रोग्राम पर बैन लगाने के लिए चर्चा करेंगे।
ट्रंप से जब पूछा गया कि कुछ क्षेत्रीय विशेषज्ञों का मानना है कि एशिया में आपकी मौजूदगी नॉर्थ कोरिया को उत्तेजक कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करेगी तो इस सवाल पर ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा कि ‘हम जल्द कुछ ढूंढेंगे।’ ट्रंप ने यह भी कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग से भी मुलाकात करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal