केंद्रीय बैंक फेडरल ने ब्याज दरें घटाने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग को दरकिनार करते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने बयान जारी कर कहा कि फेड की नीति निर्माण समिति ‘फेडरल ओपन मार्केट कमिटी’ ने फेडरल फंड्स के लिए लक्ष्य सीमा 2.25 फीसदी से 2.5 फीसदी पर ही कायम रखने का फैसला किया है. फेड ने बयान में कहा कि मार्च से लेबर मार्केट में मजबूती बनी हुई है, जबकि पहली तिमाही में घरेलू खर्च और व्यापार में निश्चित निवेश में गिरावट दर्ज की गई है.