भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द अंतिम रूप देने के लिए बातचीत जारी है। ईयू के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपियन परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने पीएम मोदी से फोन पर बात की। भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द पूरा करने इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर को अमल में लाने पर चर्चा हुई।
इस फोन कॉल के दौरान वर्ल्ड पॉलिटिक्स, संघर्ष और आर्थिक हितों पर चर्चा हुई
भारत में अगला भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर भी चर्चा की
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ नीति और विघटनकारी व्यापार नीतियों के बीच भारत और यूरोपियन यूनियन और यूरोपियन परिषद के नेताओं ने फोन पर बात कर कायदे-कानून से चलने वाली दुनिया बनाने का संकल्प लिया।
क्या-क्या हुई बात?
इस बातचीत में भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द पूरा करने के अलावा इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर को अमल में लाने और यूक्रेन युद्ध को जल्द समाप्त करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री स्बीहा से भी बात की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal