स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने पिछले साल भारतीय बाजार में Infinix S5 Lite को लॉन्च किया था, जिसमें पंच होल डिस्प्ले के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं काफी समय से चर्चा है कि कंपनी पॉप-अप सेल्फी कैमरा फीचर वाला अपना पहला स्मार्टफोन Infinix S5 Pro बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है।
अभी तक इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है।
Infinix ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ कंपनी 6 मार्च को Infinix S5 Pro लॉन्च करेगी।
कंपनी ने ट्वीटर पर एक 46 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है और फोन की लॉन्च डेट के साथ ही यह भी बताया है कि यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसविली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध होगा।
वीडियो में फोन का ग्रीन वेरिएंट दिखाया गया है। इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया है कि पॉप-अप सेल्फी के साथ आने वाला Infinix S5 Pro कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा।
पिछले दिनों ही कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix S5 Pro को Google पेज लिस्टिंग में देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
वहीं फोन में Infinity डिस्प्ले दिया जाएगा। यह एंड्राइड 10 ओएस पर पेश होगा और इसमें पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी।
हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने अपकमिंग फोन के फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन सामने आई लीक्स के अनुसार Infinix S5 Pro को MediaTek प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है।
फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी दी जाएगी। इसके अलावा पॉप-अप सेल्फी कैमरा इसकी मुख्य यूएसबी होगी। यह फोन दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।