टेक कंपनी इनबेस (Inbase) ने अपनी दो लेटेस्ट स्मार्ट वॉच अर्बन फिट (Urban Fit) और अर्बन बीप (Urban Beep) को भारत में लॉन्च कर दिया है।
यूजर्स को दोनों स्मार्ट वॉच में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इन दोनों स्मार्ट वॉच को स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। वहीं, ग्राहक इस स्मार्ट वॉच को मिडनाइट ब्लैक, सैल्मन पिंक, पर्ल व्हाइट, ब्लू और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन के साथ आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं।
कंपनी ने अर्बन फिट की 3,999 रुपये और अर्बन बीप की 4,999 रुपये कीमत रखी है। इसके साथ ही ग्राहकों को इन दोनों वॉच पर 12 महीने की वारंटी मिलेगी। वहीं, यह दोनों वॉच कंपनी की आधिकारिक साइट गो अर्बन डॉटकॉम पर सेल के लिए उपलब्ध है।