टेक्सास चर्च गोलीबारी में सामने आई ये बात- नस्लीय भेदभाव नहीं, घरेलू कलह थी वजह
टेक्सास चर्च गोलीबारी में सामने आई ये बात- नस्लीय भेदभाव नहीं, घरेलू कलह थी वजह

टेक्सास चर्च गोलीबारी में सामने आई ये बात- नस्लीय भेदभाव नहीं, घरेलू कलह थी वजह

अमेरिका के दक्षिण टेक्सास में रविवार को प्रार्थना के दौरान एक चर्च में हुई फायरिंग की वजह घरेलू कलह थी. इस हमले में बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 26 लोगों की जान ले ली थी. राज्य (टेक्सास) के कानून प्रवर्तन अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टेक्सास के पुलिस सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता फ्रीमैन मार्टिन ने कहा, ‘परिवार और ससुराल वालों में घरेलू झगड़ा चल रहा था.’टेक्सास चर्च गोलीबारी में सामने आई ये बात- नस्लीय भेदभाव नहीं, घरेलू कलह थी वजह

जारी रहेगी मामले की जांचमार्टिन ने कहा,

‘चर्च में सास मौजूद थी. हम जानते हैं कि उसने धमकी भेजी थी. उन्हें उससे धमकी भरा संदेश मिला था.’ मार्टिन ने कहा, ‘घरेलू स्थिति की अच्छी तरह से जांच जारी रहेगी. यह नस्लीय रूप से प्रेरित नहीं था.’अंधाधुंध

फायरिंग में 26 लोगों की मौत

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने रविवार को कहा कि सदरलैंड स्प्रिंग्स के चर्च में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जो (सदरलैंड स्प्रिंग्स) 400 से कम बाशिंदों का एक समुदाय है.

स्थानीय निवासी ने बंदूकधारी से छिनी राइफल

बंदूकधारी सदरलैंड स्प्रिंग्स के पहले बैपटिस्ट चर्च में रविवार सुबह 11.30 बजे के आसपास पहुंचा और फिर उसने गोलीबारी शुरू कर दी. मार्टिन ने बताया कि जैसे ही वह चर्च से निकला एक स्थानीय निवासी ने उसका राइफल छीन लिया और संदिग्ध के साथ भिड़ गया. बंदूकधारी शख्स (26) बाद में अपनी कार के पास मृत पाया गया. उसे गोली लगी थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com