क्या आपको पता है की अर्जुन की छाल हमारी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती है. अर्जुन की छाल के सेवन से हार्ट अटैक, बीपी, पेट दर्द, बुखार, टी.वी, खांसी, आदि बीमारियों का इलाज किया जा सकता है. इसके अलावा अगर आप अपने बढ़ते हुए वजन को कम करना चाहते है तो भी इसकी छाल का इस्तेमाल कर सकते है.
अगर आपके शरीर पर कोई पुराण घाव है तो अर्जुन की छाल का सेवन करने से आपका पुराने से पुराना घाव भी भर जायेगा. इसके अलावा ये छाल चोट के कारन पड़े नील के निशान, जले हुए घाव पर भी बहुत असरदार होती है. हड्डी टूट जाने पर अर्जुन की छाल को घी के साथ मिलाकर कर टूटी हुई हड्डी पर लगाने से हड्डी जल्दी जुड़ जाती है. मुंह में छाले होने की समस्या में अर्जुन की छाल को नारियल के तेल या गुड़ के खाने से मुहं के छाले ठीक हो जाते है. अगर आपके कान में दर्द हो रहा है तो अर्जुन की छाल के रस को कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है.
बच्चो की मालिश के लिए फायदेमंद है ये तेल
अगर आप नियमित रूप से दोनों टाइम 3 ग्राम छाल को पानी के साथ मिलाकर पीते है तो इससे दिल में सूजन और ब्लाकेज होने का खतरा भी नहीं रहता है.