टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाली हसीनाएं अपने शो में भले ही भोली भाली नज़र आती हों लेकिन असल ज़िंदगी में ये ऐक्ट्रेसेस काफ़ी बोल्ड और बिंदास होती हैं. सीरियल में भले ही ये सहमी और डरी सी नज़र आती हों लेकिन असल ज़िंदगी में ये बड़े मुद्दों पर बोलने से बिलकुल नहीं कतराती और इसका एक उदाहरण हमें हाल ही में देखने मिला. टीवी शो ‘बढ़ो बहू’ की लीड ऐक्ट्रेस रयताशा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें वो बॉडी शेमिंग के मुद्दे के बारे में बात कर रहीं हैं.
रयताशा राठौड़ अपने पोस्ट में लिखती हैं कि उनके शो का एक सीन है जिसमें अखाड़े में लड़ते वक़्त उनके ब्रा का स्ट्रैप दिखने लगता है और इस वजह से गांव वाले उन्हें भला बुरा कहने लगते हैं. वो लिखती हैं “मेरे शो के लेटेस्ट ड्रामा में पहलवानी करते समय बढ़ो की कमीज पीछे से फट जाती है और उसके ब्रा की स्ट्रिप्स दिखने लगती है. गांव के लोग उसे शर्मिंदा करने की कोशिश करते हैं और उसे सजा देना चाहते हैं लेकिन वो खुश किस्मत है जो उसे अच्छी सोच वाले ससुराल वाले मिलते हैं. यही बात है जो मुझे अपने शो की बहुत पसंद है. इस तरह से हम सीमाओं को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे अच्छा लगेगा अगर और भी एक्टर्स और प्रोड्यूसर ऐसा कंटेंट टीवी पर उपलब्ध कराएं जिसकी हमारे समाज को जरूरत है. हम संकुचित दिमागों को बड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
रयताशा आगे लिखती हैं, “इसमें शर्म की बात नहीं है यार. हां, हम ब्रा पहनते हैं! और हां हमारे स्तन हैं. इसी स्तन में स्तन ग्रंथियां होती हैं जो नवजात बच्चों को पोषण देती हैं. यह कोई शर्म की बात नहीं है, मुझे इसके बारे में फुसफुसा कर मत बताइए ताकी मैं शर्मिंदा हूं. ठीक है यार, औरत हूं, स्तन हैं, ब्रा पहनती हूं, थोड़ा दिख गया तो क्या? ठरकी नजरों से मत देखो यार. या देखना है तो घूर कर मत देखो. थोड़े सभ्य बनो, महिलाओं की इज्जत करो. हमारे शरीर, हमारी यौनिकता की इज्जत करो”. रयताशा ने अपने इस पोस्ट के साथ अपनी एक बोल्ड तस्वीर भी शेयर की.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal