साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया का यूरोलक्स बोलंड पार्क में खेले जाने वाला दो दिवसीय अभ्यास मैच पहले रद्द किया जाता है, इसके बाद टीम इंडिया के पास सीरीज में अपनी तैयारी के लिए सिवाय नेट प्रैक्टिस के अलावा और कोई चारा नहीं बचा, लेकिन यहां पर भी उन्हें ऐसी पिचें नहीं दी गई, जैसी टीम मैनेजमेंट ने मांगी।
दरअसल अभ्यास मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई ने टीम की प्रैक्टिस के लिए वेस्टर्न प्रोविंस क्रिकेट क्लब (डब्ल्यूपीसीसी) में हरी पिचें मुहैया कराई थी। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने यहां पर और प्रैक्टिस पिचों की मांग तो उन्हें ऐसी पिचें मुहैया कराई गई, जो न तो उस श्रेणी की थी और न ही उतनी तेज थी, जितनी टीम इंडिया को कैपटाउन टेस्ट में मिलने वाली हैं।
विराट कोहली के लिए यह सीरीज उनकी कप्तानी के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। इसलिए वो यहां मिलने वाली पिचों को देखकर काफी नाराज हैं।
वहीं, डब्ल्यूपीसीसी ग्राउंड के पिच क्यूरेटर एंड्रयू मैथिस का कहना है कि टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने हमसे दो और ग्रीन पिच की मांग की थी, जिसे हम बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मैनेजमेंट की मांग है कि उन्हें वैसी ही पिचें चाहिए जैसे पहले से यहां मौजूद हैं। इसके लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं भारतीय टीम को हम वैसी ही पिच मुहैया करा पाएं, लेकिन उसके लिए समय लगता है।