नए साल की छुट्टियों का जबरदस्त फायदा फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को मिल रहा है। फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है और देश-दुनिया में ताबड़-तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है। 
रिलीज के दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन भी फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 30 दिसंबर को करीब 15 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 232 करोड़ रुपए से ज्यादा बटोर चुकी है।
अब रविवार और सोमवार का कलेक्शन देखना होगा। दोनों दिन छुट्टियां हैं, ऐसे में फिल्म से अच्छे बिजनेस की उम्मीद है। वहीं फिल्म ओवरसीज कमाई के मामले में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal