झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 962 हो गई है। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 189 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,08,577 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मामलों के बारे में जानकारी दी। विभाग की आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 962 हो गई।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 189 नए मामले दर्ज किए गए, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,577 हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि झारखंड में 1,05,453 अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । इसके अलावा 2,62 मरीज उपचाराधीन है ।