रांची के इटकी प्रखंड के कुल्ली कुंबाटोली गांव में तेज बारिश से एक कच्चा मकान गिर गया। मकान के मलबे में दबकर एक बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चार बकरियां और कई मुर्गे मलबे में दबकर मर गए। घटना रविवार की रात लगभग आठ बजे की है।

घायलों में मकान मालिक अनूप गोप, मां मुन्नी देवी और तीन वर्षीय पुत्री पीहू कुमारी शामिल हैं। पीहू के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी हालत गंभीर है। हादसे के बाद मलबे में दबे लोगों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं मलबे में रखे सामान बर्बाद हो गए। पंचायत के मुखिया विनय उरांव ने पीड़ित परिवार को बीडीओ-सीओ से मिलकर तत्काल मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
खाना खाने की तैयारी कर रहे थे उसी समय गिरा मकान
घटना उस समय घटी जब अनूप गोप अपना कामकाज निबटाकर परिवार के साथ रात में खाना खाने की तैयारी में जुटा था। उसी दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी, वह कुछ समझ पाता इससे पहले मकान उसके ऊपर गिर गया और वह मां-बेटी के साथ मलबे में दब गया। तीनों घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal