झज्जर के धांधलान में फायरिंग: बाइक सवार युवकों ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के घर पर हमला

झज्जर के गांव धांधलान में सोशल मीडिया पर सपाटे मारकर फेमस राहुल धांधलानिया के घर पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग करने की शिकायत मिली है। मामले में घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज चैक की जा रही है।

डीघल चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव धांधलान में सोशल मीडिया पर सपाटे (पुश अप) मारकर फेमस राहुल धांधलानिया के घर पर शनिवार देर रात बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की। फायरिंग करने की सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जूट गई। इस संबंध में पुलिस ने राहुल के भाई रिंकु की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस को दी शिकायत में रिंकु ने बताया कि शनिवार रात को खाने के बाद घर की छत पर टहल रहा था और उसी वक्त बाइक पर सवार दो युवक के घर के बाहर आकर रूके और घर में जबरदस्ती वीडियो बनाते हुए घर में घुस आए और राहुल धांधलानिया को पुकारते हुए कहा आज हम तुझे सबक सिखाने आए हैं। बाइक सवार युवकों को देखकर रिंकु छत से नीचे आ गया और उसने कहा कि मेरे ऊपर चलाओ गोली। तब उनमे से एक युवक बोला मैं अभिषेक पूनिया हूं, खरक पुनिया गांव से हूं और इंस्टाग्राम पर मेरा नाम खोज लेना।

बाइक सवार युवक बोले तेरा भाई वीडियो में हमारे खिलाफ बोलता है। फायरिंग करने आए युवकों ने राहुल धांधलानिया के भाई रिंकु को कहा कि तेरा भाई राहुल वीडियो में हमारे खिलाफ बहुत बोलता है। आज हम उसको सबक सिखाने आए है। हम तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। उनमें से दूसरे लड़के के अपना नाम अक्षय बताया और दोनों युवक हथियार लहराते हुए डीघल की तरफ भागे।

घर से कुछ दूरी पर एक युवक को दबोचा
राहुल के भाई रिंकु ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक ने जब घर पर फायरिंग करने के बाद भागने लगे तो बाइक की चाबी निकाल ली और फिर बाइक सवार दोनों युवक डीघल की पैदल भाग लगे तो कुछ दुरी पर एक युवक को दबोच लिया और दूसरा युवक भागने में कामयाब हो गया। एक युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले किया, लेकिन पुलिस की तरफ से युवक के पकडऩे की कोई पुष्टि नही की गई है।

फिटनेस से जुड़ी वीडियो बनाते है राहुल
राहुल धांधलानिया फिटनेस से जुड़ी वीडियो बनाते हैं। उनकी पत्नी सोनिका भी ब्लॉग बनाती हैं। वह बाबे की दया तै’ बोलकर फेमस हुए थे।

अधिकारी के अनुसार
गांव धांधलान में सोशल मीडिया पर सपाटे मारकर फेमस राहुल धांधलानिया के घर पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग करने की शिकायत मिली है। मामले में घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज चैक की जा रही है। राहुल के भाई रिंकू की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें एक युवक अभिषेक पूनिया खरक पुनिया गांव से बताया जा रहा है और दूसरा युवक अक्षय है। लेकिन अक्षय किस गांव का अभी पता नही लगा पाया है। मामले में अभी किसी कोई गिरफतारी नही हुई है। -राकेश कुमार, चौकी प्रभारी डीघल।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com