18 सालों तक कांग्रेस में रहने के बाद बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनके समर्थन में 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है जिससे कमलनाथ सरकार संकट में आ गई है।

कांग्रेस के कई नेताओं ने सिंधिया के फैसले का विरोध किया है। वहीं अब छत्तीसगढ़ के मंत्री ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि वह भाजपा में इसलिए शामिल हुए क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया।
सिंधिया पर तंज कसते हुए देव ने कहा, ‘एक अकेला शख्स कभी हमेशा के लिए कैप्टन नहीं बन सकता है। कपिल देव को मौका तब मिला जब गावस्कर वहां मौजूद थे।
वर्तमान में विराट कोहली कैप्टन हैं लेकिन टी20 के कैप्टन अलग-अलग हैं। क्या कैप्टन न बनाए जाने पर कोहली पाकिस्तान की टीम में शामिल हो जाएंगे। यह मेरी सोच से परे हैं।’
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया कि उन्होंने हमें अपने परिवार में स्थान दिया।
मेरे जीवन में दो तारीख काफी अहम रही हैं, इनमें पहला 30 सितंबर 2001 जिस दिन मैंने अपने पिता को खोया, वह जिंदगी बदलने वाला दिन है।
दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी जहां मैंने जीवन में एक बड़ा निर्णय लिया है। आज मन व्यथित है और दुखी भी है। जो कांग्रेस पहले थी वह आज नहीं रही, उसके तीन मुख्य बिंदु हैं। पहला कि वास्तविकता से इनकार करना, दूसरा नई विचारधारा और तीसरा नए नेतृत्व को मान्यता नहीं मिलना।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal