महिलाओ को सेक्स संतुष्टि पुरुषो के मुकाबले देर से मिलती है. लेकिन कई बार सब ठीक होने के बाद भी महिलाए सेक्स संतुष्टि को हासिल नहीं कर पाती है इसके पीछे महिलाओ की कुछ गलतियां होती है. जो उनसे जाने-अनजाने हो जाती है. तो सेक्स को बेहतर बनाना चाहती हैं तो जान लें ये कुछ बातें जो आपको संतुष्ट कर सकती हैं.
महिलाओं के संतुष्ट ना होने के कारण
* ज्यादातर महिलाए सेक्स के दौरान अपनी पेशाब रोक कर रखती है. इससे भी चरम सुख की प्राप्ति नहीं होती है.
* सेक्स के दौरान लुब्रिकेशन का इस्तेमाल नहीं करने से भी चरम सुख पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
* जो महिलाए हस्थमैथुन नहीं करती है. उन्हें भी चरम सुख तक पहुचने में दिक्कत होती है.
* महिलाए सेक्स के दौरान अपने शरीर के बारे में अत्यधिक सोचती है. इसी वजह से क्लाइमेक्स के दौरान चरम सुख की प्राप्ति नहीं हो पाती है.
* कई बार सेक्स के दौरान अत्यधिक पोसिशन्स बदलने से भी महिलाओ को चरम सुख तक पहुचने में परेशानी होती है.