‘जो बाइडन और कमला हैरिस को जीत की बधाई : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

बाइडन की जीत की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। उनकी जीत से पाकिस्तान काफी खुश नजर आ रहा है। दरअसल, ट्रंप आतंकवाद को लेकर कई बार सार्वजनिक मंचों पर पाकिस्तान को दुत्कार चुके हैं। इसलिए बाइडन की जीत से पाकिस्तान को दोनों देशों के संबंधों में सुधार होने की उम्मीद है।

बाइडन की जीत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बधाई देते हुए अमेरिका के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जो बाइडन और कमला हैरिस को जीत की बधाई। उम्मीद है ग्लोबल समिट ऑन डेमोक्रेसी और अवैध टैक्स चोरी को खत्म करने और भ्रष्ट तरीके से देश की संपत्ति के लेन-देन में शामिल लोगों पर रोक लगाने पर साथ काम करेंगे। हम अफगानिस्तान और दूसरे इलाकों में अमेरिका के साथ शांति के लिए अपना काम करना जारी रखेंगे।’

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी बाइडन को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जो बाइडन को, अमेरिकी लोगों को ऐतिहासिक जीत की बधाई। हम आपके नेतृत्व में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंधों के लिए तत्पर हैं।’

नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा, ‘जो बाइडन और कमला हैरिस को ऐतिहासिक और शानदार जीत की बधाई। यह वास्तव में एक जीत है जो दुनिया भर में अनुकूल रूप से प्राप्त की जाएगी। उम्मीद है कि यह अमेरिका-पाक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए एक आशाजनक शुरुआत होगी।’

बता दें कि शनिवार को अमेरिकी चुनाव के अंतिम परिणाम आ गए। जो बाइडन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुने गए हैं। भारतीय मूल की कमला हैरिस ने भी इस चुनाव में जीत के साथ इतिहास रच दिया है। वह पहली ऐसी महिला हैं जो अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद पर आसीन होंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com