‘जो ऐतिहासिक सच था वही कहा’: कमल हासन

कमल हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का संदर्भ लेते हुए हिन्दू को आजादी के बाद भारत का पहला आतंकवादी बताया था. अपने इस बयान से मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन विवादों में घिर गए हैं. इस पर सफाई देते हुए उन्होंने बुधवार को कहा, “हमने वही कहा है जो एक ऐतिहासिक सच्चाई है.” कमल हासन ने मद्रास हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की है. उनकी पूर्व की याचिका पर कोर्ट ने गौर करने से इनकार कर दिया था जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी खारिज करने की अपील की थी. बता दें कि राज्य के अरवाकुरिचि पुलिस ने मंगलवार को हासन के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 295 ए के तहत एफआईआर दर्ज की है. ये धाराएं धार्मिक भावनाएं आहत करने और विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने से जुड़ी हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com