क्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के नेता साइरिल रामफोसा को संसदीय मतदान में बृहस्पतिवार को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है। भ्रष्टाचार मामले में फंसे राष्ट्रपति जैकब जुमा के इस्तीफे के बाद रामफोसा को राष्ट्रपति बनाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए राष्ट्रपति संसद में नामित किए गए एकमात्र उम्मीदवार थे और इस घोषणा का नेशनल एसेंबली में स्वागत किया गया है। हालांकि उनकी नियुक्ति पर वामपंथी इकोनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स पार्टी के सदस्यों ने नाराजगी जताई है और वे मतदान से पहले कक्ष से बाहर चले गए। जुमा पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। उन पर भारतीय उद्यमी गुप्ता परिवार को गैरकानूनी तरीके से फायदा पहुंचाने का आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए राष्ट्रपति संसद में नामित किए गए एकमात्र उम्मीदवार थे और इस घोषणा का नेशनल एसेंबली में स्वागत किया गया है। हालांकि उनकी नियुक्ति पर वामपंथी इकोनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स पार्टी के सदस्यों ने नाराजगी जताई है और वे मतदान से पहले कक्ष से बाहर चले गए। जुमा पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। उन पर भारतीय उद्यमी गुप्ता परिवार को गैरकानूनी तरीके से फायदा पहुंचाने का आरोप है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal