नई दिल्ली: सागर धनखड़ हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार ने अब जेल प्रशासन को पत्र लिखकर टेलीविज़न की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि जेल में उनका मन नहीं लग रहा है। यदि टेलीविज़न मिल जाएगा तो मन भी लग जाएगा। सागर धनखड़ हत्या मामले में अपराधी सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखकर टेलीविज़न की मांग की है। उन्होंने लिखा, ‘जेल में मन नहीं लग रहा है। यदि टेलीविज़न मिल जाए तो मन भी लगेगा तथा देश-दुनिया में होने वाली कुश्ती की अपडेट भी प्राप्त हो जाएगी।’

फिलहाल सुशील कुमार न्यायिक हिरासत में हैं। कुछ समय पूर्व ही उन्हें मंडोली जेल से तिहाड़ में शिफ्ट किया गया है। इससे पूर्व सुशील कुमार जब मंडोली जेल में बंद थे, तो उन्होंने दिल्ली की एक कोर्ट में याचिका दर्ज कर हाई प्रोटीन डाइट देने की मांग की थी। उन्होंने बताया था कि जेल में उन्हें जो खाना दिया जा रहा है, उससे उनका पेट नहीं भर रहा है। इसलिए उन्हें प्रोटीन डाइट दी जाए। हालांकि, अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था।
दरअसल, 4-5 मई की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ मित्रों के साथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने मारपीट की। इस मारपीट में पहलवान सागर धनखड़ बुरी प्रकार चोटिल हो गया तथा बाद में उसकी मौत हो गई। पिटाई करने के पश्चात् अगले दिन से ही सुशील कुमार भाग गए थे। आखिरकार 17 दिन पश्चात् 23 मई को सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिरासत में ले लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal