भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल की सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत रविवार शाम को अचानक बिगड़ गई। मेडिकल बोर्ड का कहना है कि उनकी किडनी फेल होने के कगार पर है और उन्हें तत्काल अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की जरूरत है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की टीम उनकी जांच करेगी। इसके बाद उन्हें किसी अस्पताल भेजे जाने पर विचार किया जाएगा।
नवाज के यूरिन में नाइट्रोजन खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है और उन्हें बहुत ज्यादा पसीना आ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि अत्यधिक पसीना आने से उन्हें डिहाइड्रेशन की दिक्कत हो गई है। उनकी हृदय गति भी अनियमित तरीके से चल रही है।
रिपोर्ट के अनुसार जेल के अस्पताल में बेहतर सुविधाएं न होने से उन्हें फ्लूड नहीं चढ़ाया जा सकता है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है। एवेनफील्ड प्रॉपर्टीज मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार हुए नवाज ने अदियाला जेल में बंद हैं।