प्राइवेट एयरलाइंसजेट एयरवेज ने चुनिंदा घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर अपने इकोनॉमी क्लास के किरायों में औसतन 20 फीसदी तक की कटौती की है. इस स्कीम के तहत टिकटों की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई.
टिकटों की बिक्री शुरू
जेट एयरवेज ने बयान में कहा कि इस योजना के तहत चार दिन की टिकट बिक्री सोमवार से शुरू हो गई है. इसमें घरेलू मार्गों पर 5 जनवरी, 2017 से यात्रा की जा सकेगी. वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए टिकट बुक कराने वाले तत्काल यात्रा कर सकते हैं.
डोमेस्टिक रूट्स पर 899 रुपये से किराया शुरू
घरेलू चुनिंदा मार्गों पर एयरलाइन की आकर्षक सभी कर सहित किराए की शुरुआत 899 रुपये से होगी. वहीं एयरलाइन के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर लोकप्रिय मार्गों पर किराये की शुरुआत 10,693 रुपये से होगी. जेट एयरवेज के अनुसार मुंबई-दुबई मार्ग के लिए एक तरफ का किराया 11,999 रुपये होगा. दिल्ली-सिंगापुर मार्ग के लिए यह 21,722 रुपये होगा. इसी तरह हैदराबाद से पेरिस की यात्रा इकोनॉमी श्रेणी में 35,702 रुपये में की जा सकेगी.
घरेलू मार्गों पर कोलकाता-गुवाहाटी के लिए किराया 1,494 रुपये से शुरू होगा. हैदराबाद-पुणे के टिकट का दाम 1,880 रुपये होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal