ब्रांडेड पेपर कंपनी जेके पेपर का वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के मुनाफे में 173 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
31 दिसंबर, 2016 को खत्म तिमाही में कंपनी को 35.89 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 13.14 करोड़ रुपये थी।ब्रांडेड पेपर निर्माता के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय में 5.64 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 670.89 करोड़ रुपये रही।
कंपनी का एबिट्डा (ब्याज, कर आदि चुकाने से पूर्व आय) इस दौरान 33 फीसदी बढ़कर 130.77 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 98.65 करोड़ रुपये थी। जेके पेपर के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हर्षपति सिंघानिया ने एक बयान में कहा, “कंपनी के प्रदर्शन में सुधार का प्रमुख कारण उत्पादों का समृद्ध मिश्रण, कम लागत और बेहतर परिचालन दक्षता है।”