जू-कीपर महिला पर बाघ ने किया हमला
जू-कीपर महिला पर बाघ ने किया हमला

जू-कीपर महिला पर बाघ ने किया हमला

मास्को. रूस की राजधानी मास्को में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बाघ ने महिला कर्मी पर हमला बोल दिया. इस से महिला बुरी तरह से घायल हो गई. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जू-कीपर महिला पर बाघ ने किया हमला

यह पूरी घटना सिटी मॉस्को के कलीनिंग्रड़ चिडि़याघर की है. टाइफून नाम के टाइगर ने महिला जू-कीपर लूत्सिया पर अचानक ही हमला बोल दिया और उसे घसीटकर बाड़े में ले आया. यह महिला कर्मचारी टाइगर को खाना देकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान बाघ उस पर झपट पड़ा.

इस दौरान जू का कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था. लेकिन, लूत्सिया की आवाज सुनकर जू घूमने आए लोगों ने ऊपर से पत्थर, कुर्सियां जैसी चीजें भी बाघ पर फेंककर मारी.

इसके चलते बाघ ने लूत्सिया को छोड़ दिया और लोगों की तरफ देखने लगा. इसी दौरान लूत्सिया बाड़े से भाग निकली और बाहर आते ही बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. बाघ ने लूत्सिया पर खतरनाक तरीके से हमला किया था, जिससे उनका चेहरा, गला और दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com